महासमुंद: छत्तीसगढ़ सरकार का गृह ,जेल,लोकनिर्माण मंत्री एवं महासमुन्द जिले के प्रभारी मंत्री मा. श्री ताम्रध्वज साहू के महासमुन्द आगमन पर कांग्रेस नेता विजय साव के नेतृत्व में स्वामी चौक में आत्मीय स्वागत किया गया।
जिसमें प्रमुख रूप से पूर्व पार्षद, राजू साहू, पूर्व पार्षद, तुलसी साहू, हितेश दुबे, कृष्णकांत चौहान, मनोहर ठाकुर, भागवत वर्मा, कोमल पटेल, केजू पटेल, युवराज साहू, डेनिश चंद्राकर, कुश यादव, पुरन चंद्राकर, रूपेश पटेल, मानसिंह ध्रुव, विकाश देवांगन, परमानंद वर्मा, रोशन के पाल सिंग, अरुण टंडन, डिगेश टंडन, प्रवीण आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
छत्तीसगढ़ स्टेट ब्यूरो चीफ उमेश यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation