वैशाली: लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह समस्तीपुर लोकसभा सांसद प्रिंस राज के पटना से महुआ जाने के क्रम में बेलकुंडा चौक पर वैशाली जिला लोजपा कार्यकर्ताओं द्वारा फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। मौके पर सभी कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से सांसद महोदय का स्वागत कर वैशाली जिला में विभिन्न कठिनाइयों से सामना कर रहे हैं एवं बाढ़ ग्रसित इलाकों के बारे में प्रिंस राज जी को अवगत कराया एवं हर संभव मदद देने का भरोसा दिलाया। मौके पर लोक जनशक्ति पार्टी के बिहार प्रदेश संगठन सचिव अजय मालाकार, शिवनाथ पासवान, प्रदेश सचिव कामेश्वर सिंह, वरीय नेता गौरीशंकर पासवान, डॉ इंद्र भूषण ठाकुर, राजेश सिंह, युवा प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष पासवान, मनोज कुमार, संतोष पासवान, दीपक पासवान, नितेश कुमार, पंकज रजक, सतनारायण सिंह, गणेश पासवान सहित अनेकों लोजपा कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया।