गरियाबंद: जिला मुख्यालय गरियाबंद के पुलिस परेड ग्राउंड में आज 75वां स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन गरिमामय माहौल में किया गया। छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव श्री द्वारिकाधीश यादव ने मुख्य समारोह में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। मंच पर कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरगसार एवं पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारूल माथुर उपस्थित थे। तिरंगा फहराने के बाद सभी उपस्थित नागरिकों ने राष्ट्रगान गाया। समारोह के मुख्य अतिथि श्री यादव ने जनता के नाम मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के संदेश का वाचन किया। मुख्य अतिथि ने शांति के प्रतीक श्वेत कपोत और खुशहाली के प्रतीक गुब्बारे को आसमान में छोड़ा।
समारोह में परेड कमाण्डर रक्षित निरीक्षक उमेश कुमार राय के निर्देशन में मुख्य अतिथि को सलामी दी गई। मुख्य अतिथि द्वारा स्वास्थ्य विभाग के 17, पुलिस विभाग के 20, नगर पालिका गरियाबंद के 4 सफाईकर्मी, जिला, राजस्व एवं जनपद के 10 कोरोना वारियर्स को सम्मानित कर स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पीपरछेड़ी डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना एवं आयुष्मान भारत अंतर्गत उच्च प्रदर्शन हेतु प्रोत्साहन प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने शहीद परिवार के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें साल और श्रीफल देकर सम्मानित किया।
समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती स्मृति ठाकुर,जिला पंचायत वन सभापति श्रीमती धनमती यादव , चारगढ़ यादव समाज अधक्ष श्री केनुराम यादव ,युवा जिला अध्यक्ष सुशील यादव ,युवा समाज सेवक शुभम यादव , राष्ट्रीय यादव संघ प्रदेश मिडिया प्रभारी उमेश यादव , पालिका परिषद के अध्यक्ष श्री गफ्फार मेमन, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती लक्ष्मी साहू, जनपद अध्यक्ष श्रीमती लालिमा ठाकुर, स्थानीय जनप्रतिनिधि,
जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप अग्रवाल, डीएफओ श्री मयंक अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्री जे.आर. चौरसिया, एसडीएम श्री विश्वदीप, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री भावसिंह साहू, मोहनलाल यादव ,चन्दर यादव , दुर्योधन यादव, टेकराम यादव नागरिकगण एवं अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। इसके अलावा गरियाबंद जिले के सभी स्कूल-कॉलेजों एवं विभिन्न संस्थानों में शांतिपूर्ण तरीके से स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त मनाया गया।
छत्तीसगढ़ स्टेट ब्यूरो चीफ उमेश यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation
[छत्तीसगढ़ स्टेट के सभी जिलों एवं तहसील ब्लॉक में पत्रकार की आवश्कता है । इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें.।(9399128806)]