● अशफाक अहमद ने किया ध्वजारोहण और जनता को दी स्वतंत्रता दिवस की बधाई
प्रतापगढ़: विश्वनाथ गंज विधानसभा के युवा समाजसेवी एवं मानधाता ब्लाक प्रमुख के प्रतिनिधि अशफाक अहमद ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विश्वनाथ गंज विधानसभा के अलग अलग कई ग्राम सभा मे स्वतंत्रता दिवस समारोह मे सहभागिता कर लोगो को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। ग्राम सभा शोभीपुर मे आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह को संबोधित करते हुए युवा समाजसेवी अशफाक अहमद ने कहा कि – आज स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर देश की आजादी के लिए अपने प्राण की आहूति देने वाले सभी महापुरुषो को प्रणाम करता हू। आजादी की 75 वी वर्षगांठ पर उपस्थित आप सभी साथियो का स्वागत, वंदन और हार्दिक अभिनंदन करता हू आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की बहुत बहुत बधाई। अग्रेजी हुकूमत से आजादी दिलाने के लिए हमारे पूर्वजो ने बहुत संघर्ष किया, अपने प्राण तक न्योछावर कर दिए, तब जाकर हमे पन्द्रह अगस्त 1947 को आजादी मिली आजादी की लड़ाई मे समाज के सभी वर्ग का बहुमूल्य योगदान रहा है। हम दुनिया के सबसे खूबसूरत संविधान और बेहतरीन लोकतंत्र को मानने वाले लोग है इस देश मे समाज के हर वर्ग को बराबर सम्मान मिलता है। आज ग्रामीण क्षेत्र मे तेजी से विकास की जरूरत है। युवा वर्ग को चाहिए की गाँव के विकास के लिए समाजसेवा के क्षेत्र मे बढ़ चढकर हिस्सा ले बगैर युवा वर्ग के सहयोग और गांव के विकास से देश का विकास संभव नही है ब्लॉक मान्धाता सोभीपुर , धरमपुर मदरसा सहित अलग अलग कई ग्राम सभा में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह मे सहभागिता की इस अवसर पर भारी संख्या मे स्थानीय लोगो सहित मिडिया प्रभारी गुड्डू सिंह, सकूर भाई, लड्डू पूर्व जिला पंचायत प्रत्याशी, एजाज प्रधान रामनगर, हासिम भाई, गुलहसन प्रतापगढ़ी, फुल्लन पूर्व प्रधान, लल्लन प्रधान धरमपुर, एखलाख अहमद, मो इमरान, मो माबूद, विनोद सिंह घाटमपुर, उपस्थित थे। इस अवसर पर युवा कवि गुलहसन प्रतापगढी ने देश भक्ति गीत प्रस्तुत कर खूब तालिया बटोरी , इस अवसर पर ग्राम सभा जमुहा के युवा समाजसेवी शादाब खान,ग्राम सभा मनेहू के युवा समाजसेवी सुफीयान खान भी उपस्थित थे।
प्रतापगढ़ से सुरेश यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation