पटना: कृषि विभाग अमृत प्रताप सिंह के द्वारा आज बामेती का विश्वा स्थापना दिवस के अवसर पर पुरस्कार वितरण किया गया। इस अवसर पर अपने संबोधन में बिहार में बिहार कृषि प्रबंधन एवं प्रशासन संस्थान विगत 20 वर्षों से कार्य कर रही है इसका निबंधन एक्ट 21 1860 के तहत 17 मई 2001 में की गई थी सर्वप्रथम बामेती समिति की स्थापना राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय पूसा समस्तीपुर में 2001 में किस का प्रथम निदेशक के रूप में 2002 से कार्य प्रारंभ हुई। वर्ष 2007 में मां मेथी का हस्तांतरण राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय पूसा समस्तीपुर से संजय गांधी दर्शन स्थान पटना के दिन आवासीय कार्यालय में की गई थी माननीय मंत्री जी ने कहा कि बामेती भारत सरकार एवं बिहार सरकार के संयुक्त वित्तीय व्यवस्था के द्वारा संचालित की जाती है। इसमें भारत सरकार के द्वारा 60% एवं 40 दिन बिहार सरकार के द्वारा कल तक की राशि होती है।
पटना से रामजी प्रसाद की रिपोर्ट Yadu News Nation