केसिंगा: कल दिनाक 10-08-2021 एक और दर्दनाक नजारा देखने को मिला Nh 26 के ऊपर। कालाहांडी जिल्ला के केसिंगा सहर के बीचों बीच राजीव गांधी चौक के सामने एक अंजान गाड़ी चालक ने बेजुबान जानवर को अपनी गाड़ी से रौंद डाला। लेकिन कहते हैं ना मारने वाले से बचाने वाले बड़ा होता है। उसी प्रकार आज भी एनिमल वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन के सेवा भावी कार्यकर्ता भाविन सोलंकी, विकाश चंद्र अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, राकेश जैन, एवं अनूप कुमार जैन मौके पर पहुंचे और पशु चिकित्सालया से सरात पहराज जी के सहयोग से उस बेजुबान गौ वंश की प्राणों को बचाने में काफी हद तक कामयाब हुए।
इन बेजुबान गायों की सरे आम हो रही हत्या की कड़ी निंदा करते हैं। छोटी बड़ी गाड़ियो के चालक सड़क को अपनी बाप दादा की जागीर ना समझते हुए अपने इंसान होने का परिचय दे। याद रखने वाली बात यह भी है की हिंदुस्थान में गऊ को माता माना जाता है परंतु आज इन गौ माता की सेवा तो छोड़ो इनके विचरण से भी मनुष्य को बहुत तकलीफ होती दिखाई दे रही है । इनके लिए ना तो कोई सरकार है ना इनके पालको द्वारा इनके जीवन यापन की सुगम ब्यबस्था की जा रही है ।आखिर इन बेजुबान जानवरों का कुसूर क्या है ? और इनके साथ हो रही दर्दनाक घटनाओ का जिम्मेदार कौन है ? कौन इंसाफ करेगा? आख़िर कब तक यूं ही कुचले जाएंगे ये बेजुबान जानवर? इन्साफ चाहते हैं हम। आख़िर इनको भी जीने का पूरा अधिकार है।
कालाहांडी ज़िला केसिंगा ब्यूरो बर्धमान जैन की रिपोर्ट Yadu News Nation