टोक्यो ओलंपिक में शनिवार की शाम साढ़े चार बजे भाला फेंक स्पर्धा में पानीपत के नीरज चोपड़ा दम दिखाएंगे। अब तक के अपने प्रदर्शन से नीरज चोपड़ा ने देशवासियों में स्वर्ण पदक की आस जगाई है।फिलहाल 12 खिलाड़ियों में नीरज शीर्ष पर हैं। नीरज के परिजनों और कोच को भी नीरज से इतिहास रचने की उम्मीद है। टोक्यो ओलंपिक में फाइनल की रेस के लिए हो रहे मुकाबले में 86.65 मीटर भाला फेंक नीरज चोपड़ा सभी खिलाड़ियों में टॉप पर हैं। चार ग्रुप में जैवलिन थ्रो के खिलाड़ियों में चार अगस्त को मुकाबला हुआ था। सभी ग्रुप से प्रथम, द्वितीय और तृतीय खिलाड़ी चुने गए और शनिवार को फाइनल में नीरज का मुकाबला 12 खिलाड़ियों के साथ होगा। पानीपत के गांव खंडरा के नीरज चोपड़ा ने धमाकेदार तरीके से फाइनल में प्रवेश किया और बाकी खिलाड़ी उनके आसपास भी नहीं दिखे। ऐसे में शनिवार को सभी निगाहें नीरज पर होंगी। भाला फेंक के मुकाबले में उनके प्रदर्शन के बाद ओलंपिक में स्वर्ण की उम्मीद बढ़ गई है। नीरज के मुकाबले को लेकर उनका परिवार और एथलेक्टिस फेडरेशन उत्साहित है।