पटना : पटना जिला के ट्रक मालिकों की समस्याओं को देखते हुए पटना ट्रक एसोसिएशन के अध्यक्ष के द्बारा प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया । अध्यक्ष के द्वारा बताया गया हे की ट्रकोके परिचालन में हम लोगों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। नहीं कहीं सही रोड है न जाने आने के लिए पूल है । बालू माफिया अलग से मनमाने रेट वसूल कर 2200 रुपए प्रति 100 की जगह ₹3200 सीएफटी रेट ले रहे हैं। लॉकडाउन के वजह से काम भी भरपूर नहीं मिल पा रही है, इसके बावजूद भी सरकार टैक्स में कहीं रियात देने को तैयार है । डीजल पर प्रतिदिन टैक्स बढ़ाया जा रहा है ।
सरकार के भ्रष्टाचारी अफसर प्रतिदिन ट्रकों का शोषण कर रहे हैं। एसोसिएशन के मांग के बावजूद भी उन पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही हे। पुलिस प्रशासन के द्वारा लगातार अवैध वसूली का मामला देखने को मिल रही है। बिना अधिकार के ही पुलिस ट्रकों को रोक कर चेक कर कर पैसा वसूलती है । रोड में ट्रकों को लुटेरों के द्वारा लूटा जा रहा है , ट्रक ड्राइवरों की हत्या और छीनी हो रही है, परंतु सरकार के द्वारा कोई सुविधा हम लोगों को प्राप्त नहीं हो रही है। ऐसी परिस्थिति में बिहार प्रदेश के द्वारा भागलपुर की 28 तारीख की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि हम सभी ट्रक मालिक अपने ट्रकों का परिचालन 14 तारीख से बंद कर देंगे । इस बैठक में पटना जिला उपाध्यक्ष गुड्डू खान, संजीव कुमार और पटना जिला सचिव रविंद्र सिंह, सुजीत कुमार, नीतीश कुमार, कोषाध्यक्ष पप्पू कुमार एवं बिहटा अध्याछ शंकर बाबू एवं कोषाध्यक्ष गुड्डू खान एवं आलोक कुमार, गुड्डू मालाकार सभी मौजूद थे।
पटना से रामजी प्रशाद कि रिपोर्ट
Yadu News Nation