भुबनेश्वर : कोरोना महामारी के कारण कई राज्यों में 10वीं और 12वीं के नतीजों में हुई देरी के बाद अब रिजल्ट आने शुरू हो गए हैं। शुक्रवार को CBSE समेत कई स्टेट बोर्ड ने भी अपने नतीजे जारी किए। इस बीच शनिवार को ओडिशा में 12वीं का रिजल्ट घोषित किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, ओडिशा में 12वीं का रिजल्ट दोपहर 12:30 बजे अनाउंस कर दिया जाएगा। जो भी छात्र रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं, वो रिजल्ट आने के बाद बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट orissaresults.nic.in और chseodisha.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। आपको बता दें कि इस साल 3.5 लाख छात्रों ने 12वीं की परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। आज जो रिजल्ट आएगा वो सिर्फ साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम के छात्रों का होगा। बोर्ड ने पहले ही ऐलान किया था कि 31 जुलाई को साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम के छात्रों का रिजल्ट घोषित किया जाएगा। हालांकि अभी आर्ट्स और वोकेशनल स्ट्रीम के छात्रों के रिजल्ट की तारीख घोषित नहीं हुई हैं। बता दें कि ओडिशा में भी कोरोना महामारी के कारण 12वीं की परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया था, जिसके बाद ओडिशा बोर्ड ने इंटरनल असेसमेंट के आधार पर रिजल्ट तैयार किया है। इसमें कक्षा 10वीं, कक्षा 11वीं और कक्षा 12वीं के इंटरनल एग्जाम में छात्रों द्वारा प्राप्त किए गए अंकों को शामिल किया गया है। आपको बता दें कि ओडिशा में पिछले साल 74.95% छात्रों ने परीक्षा पास की थी। इस साल बोर्ड को 90% से अधिक पासिंग प्रतिशत रहने की उम्मीद है।