● गरियाबंद कलेक्टर द्वारा गठित टीम गाँव गाँव जा कर कर लोगों को कोरोना टीकाकरण के लिए कर रहे है प्रेरित
गरियाबन्द: कोरोना की तीसरी लहर आने के अनुमान से जिला प्रशासन गरियाबंद भी अपनी पूर्व तैयारी में दिख रहा है। जिला गरियाबंद कलेक्टर नीलेश क्षीरसागर के निर्देशन में कोरोना टीकाकरण हेतु गठित टीम के दल सदस्य जिनमे शिक्षक, पटवारी, सचिव, मितानिन, रोजगार सहायक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गरियाबंद तहसील के दूरस्थ गांव में घर घर जा कर टीकाकरण करवाने आमजन को प्रेरित कर रहे है।
कलेक्टर गरियाबंद नीलेश क्षीरसागर ने अपील की है कि सभी लोग जो 18 वर्ष एवम उससे अधिक उम्र के है टीकाकरण अवश्य कराये। टीकाकरण सुरक्षित है और कोरोना से सुरक्षित रखने में कारगर है। साथ ही उन्होंने टीकाकरण सबंधी अफवाहों में ध्यान न देने और साथ ही मास्क पहनने की भी अपील की।
छत्तीसगढ़ स्टेट ब्यूरो चीफ उमेश यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation