देवरिया: जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन एवं पुलिस अधीक्षक डा श्रीपति मिश्र प्रमुख क्षेत्र पंचायत की नामांकन कार्य का जायजा लिए। इस दौरान उन्होंने तैनात अधिकारियों एव कर्मचारियों को पूरी पारदर्शिता निष्पक्षता के साथ नामांकन कार्य को पूर्ण कराए जाने का निर्देश दिया। कहा कि नामांकन सुचारू रूप से सुनिश्चित हो।
अधिकारी द्वय ने तैनात सुरक्षाकर्मियों को भी निर्देश दिया कि सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था रखें। किसी भी स्तर पर कोई ढिलाई न हो तथा कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति नामांकन परिसर में न पहुंचे। यह सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी व एसपी सदर विकास खंड नामांकन कार्यों का जाएजा लिए और आवश्यक निर्देश दिए।
इस दौरान एसडीएम सदर सौरभ सिंह, क्षेत्राधिकारी श्री यश त्रिपाठी,खंड विकास अधिकारी/ कार्यक्रम अधिकारी कृष्ण कांत राय, तहसीलदार आनंद नायक सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
देवरिया ज़िला ब्यूरो चीफ आशुतोष यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation