देवरिया: थानाध्यक्ष बनकटा मय हमराही प्रतापपुर चेक पोस्ट पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे कि एक पिकअप वाहन संख्या यूपी.14.एजी.9719 में छिपाकर रखी कुल 135 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद करते हुए एक अभियुक्त मनिन्द्र सिंह पुत्र सूर्यबली सिंह निवासी-नरेन्द्रपुर थाना-आन्दर जनपद-सिवान (बिहार) को गिरफ्तार किया गया। बरामद पिकअप वाहन की अनुमानित कीमत 05 लाख रूपये एवं बरामद अवैध अंग्रेजी शराब की कीमत लगभग 10 लाख रूपये है। इसप्रकार पुलिस टीम द्वारा एक शराब तस्कर को गिरफ्तार करते हुए कुल 15 लाख रूपये की बरामदगी की गयी। पुलिस टीम द्वारा नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।
देवरिया ज़िला ब्यूरो चीफ आशुतोष यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation