गरियाबंद : नेशनल हाईवे 130c गरियाबंद से देवभोग मार्ग जहां मैनपुर से ध्रुवा गुड़ी तक जंगलों के अंदर सड़क के दोनों और साइड सोलर का काम किया गया है करोड़ो रूपये खर्च कर लोगों के सुरक्षा और सुविधा के लिए बनाये गए साइड सोल्डर आज लोगों के लिए परेशानी बन रहा है हल्की सी बारिश होने पर भी मिट्टी धसने लगा है जिसके चलते एक गाड़ी दूसरी गाड़ी को साइड देते वक्त फिसल कर गिरने का संभावना ज्यादा बढ़ गया है।
करोड़ो का साइड सोल्डर
बतादें हाल ही में साइड सोल्डर के फिसलने और मिट्टी धसने से चलते कई हादसे हुए हैं बीते दिन बाजाघाटी राजा पड़ाव के आसपास नगरी से आ रही एक महिला की ईलाज के दौरान मौत भी गाड़ी फिसलने की वजह से हुआ था वही एक यूरिया से भरा ट्रक भी साइड देते वक्त मिट्टी धंसने के चलते अनियंत्रित होकर पलट गया था इसके पहले भी ध्रुवा गुड़ी के आसपास एक मिनी ट्रक जोकि किराना सामान लेकर रायपुर से देवभोग की ओर आ रहा था बारिश के चलते साइड सोल्डर पर बिछाए गए मिट्टी जिस पर फिसलन अधिक होने के कारण किराना सामान से भरा ट्रक भी अनियंत्रित हो गया और पलट गया इसके अलावा और न जाने कितने घटनाएं इन दिनों घट रही होगी जो प्रमुख रूप से खबरों पर आने से लोगों को पता चल पा रहा है दूसरी ओर ना जाने कितनी ऐसी घटनाएं हो रही होगी जो खबर की पहुंच से बाहर है।
सड़क चौड़ीकरण वर्षों से लंबित मांग
गरियाबंद से देवभोग तक सड़क चौड़ीकरण की मांग को लेकर पिछले कई वर्षों से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं आला अधिकारियों से हालातों को कई बार अवगत कराया गया है स्थानीय जनप्रतिनिधियों के माध्यम से भी कई बार सड़क चौड़ीकरण की मांग को लेकर प्रमुखता से पेश किया गया है दुर्भाग्यवश आजादी के कई वर्ष बीत जाने के बावजूद भी देवभोग, मैनपुर, ध्रुवा गुड़ी, गोहरपदर इलाके के हजारों यात्रियों को हर रोज समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है लगातार हो रहे हादसों से लोग अब चिंतित होने लगे हैं अब लोगों में इस कदर सहमें हुए हैं कि अब रोड पर चलना जान जोखिम पर डालना जैसा बताते हैं।
सरकार लगातार शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों पर विकास व विस्तार की गाथा लिखने की बात बताती है और इससे जुड़े कई कार्यक्रम योजनाएं भी चला रही है पर असल में लोगों के सुविधाओं के लिए उठाए गए कदम कभी-कभी उसका परिणाम विपरीत भी देखने को मिलता है वही जमीनी हकीकत देखें तो लोगों की सुविधा के लिए बनाए गए यह साइड सोल्डर आज लोगों के जान माल नुकसान हादसे का कारण बनता जा रहा है जो कि एक बड़ा जांच का विषय है सरकार को इस पर अमल करने चाहिए और लोगों को राहत देते देने के मद्देनजर वर्षों से लंबित चौड़ीकरण की मांग को पूरा करना चाहिए ताकि क्षेत्र के लोगों को यात्रियों को सड़क चौड़ीकरण का सुविधा मिल सके आये दिन हो रहे हादशों को रोका जा सके इस तरह की पहल सरकार करें ताकि सड़क चौड़ीकरण का अभाव से जो समस्याएं बनी है वह समस्या दूर हो और लोगों को राहत मिले।
छत्तीसगढ़ स्टेट ब्यूरो चीफ उमेश यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation