नई दिल्ली: आज शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला। आज बीएसई का सेंसेक्स करीब 67.82 अंक की गिरावट के साथ 52793.36 अंक के स्तर पर खुला। वहीं एनएसई का निफ्टी 15.80 अंक की गिरावट के साथ 15802.50 अंक के स्तर पर खुला। आज बीएसई में शुरुआत में कुल 1,501 कंपनियों में ट्रेडिंग शुरू हुई, इसमें से करीब 925 शेयर तेजी के साथ और 473 गिरावट के साथ खुलीं। वहीं 103 कंपनियों के शेयर के दाम बिना घटे या बढ़े खुले।
निफ्टी के टॉप गेनर
एशियन पेंट्स का शेयर करीब 31 रुपये की तेजी के साथ 3,033.00 रुपये के स्तर पर खुला। ग्लैंड का शेयर करीब 29 रुपये की तेजी के साथ 3,431.30 रुपये के स्तर पर खुला। टाइटन कंपनी का शेयर करीब 17 रुपये की तेजी के साथ 1,779.70 रुपये के स्तर पर खुला। अदाणी पोर्ट्स का शेयर करीब 5 रुपये की तेजी के साथ 717.90 रुपये के स्तर पर खुला। पॉवर ग्रिड कार्पोरेशन का शेयर करीब 1 रुपये की तेजी के साथ 229.90 रुपये के स्तर पर खुला।
निफ्टी के टॉप लूजर
श्री सीमेंट का शेयर करीब 406 रुपये की गिरावट के साथ 27,362.70 रुपये के स्तर पर खुला। टाटा मोटर्स का शेयर करीब 6 रुपये की गिरावट के साथ 311.25 रुपये के स्तर पर खुला। ओएनजीसी का शेयर करीब 2 रुपये की गिरावट के साथ 120.00 रुपये के स्तर पर खुला। इंडसइंड बैंक का शेयर करीब 13 रुपये की गिरावट के साथ 1,018.55 रुपये के स्तर पर खुला। महिन्द्रा एंड महिन्द्रा का शेयर करीब 8 रुपये की गिरावट के साथ 773.60 रुपये के स्तर पर खुला।