देवरिया: दिनांक 30.06.2021 को थाना मदनपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम करायल शुक्ल निर्माणाधीन विद्यालय के पास एक दो व्यक्तियों द्वारा मनोज कुमार पुत्र हरीलाल निवासी-पुरैना शुक्ल थाना-मदनपुर जनपद-देवरिया की मोटरसाइकिल मार-पीट कर छिन ली गयी। जिसके संबन्ध में वादी मनोज कुमार की तहरीर पर थाना मदनपुर में दो व्यक्तियों के विरूद्ध मु0अ0सं0-65/2021 धारा-323,392 भा0दं0सं0 का अभियोग पंजीकृत किया गया। उ0नि0 अजय कुमार सिंह मय हमराही वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि मुखबिर की सूचना पर कुसुम्हा तिराहे के पास से दो अभियुक्तों 01.उपेन्द्र यादव पुत्र सुभाष यादव निवासी-ग्राम-हरदेउरवा थाना-मदनपुर जनपद-देवरिया एवं 02.मनीष यादव पुत्र महेश यादव निवासी-हरदेउरवा थाना-मदनपुर जनपद-देवरिया को गिरफ्तार करते हुए मोटरसाइकिल के कागजात मांगे जाने पर नहीं दिखा सके, कड़ाई से पूॅछ-ताॅछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि दिनंाक 30.06.2021 को वादी मनोज कुमार से हम लोगों द्वारा मार-पीट के उपरान्त मोटरसाइकिल छिन लिया गया था। वादी मनोज कुमार उपरोक्त द्वारा अपनी मोटरसाइकिल व अभियुक्तों की शिनाख्त किया गया। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।
देवरिया ज़िला ब्यूरो चीफ आशुतोष यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation


**mitolyn official**
Mitolyn is a carefully developed, plant-based formula created to help support metabolic efficiency and encourage healthy, lasting weight management.