पटना: मध्यविद्यालय चौड़ा खुसरूपुर पटना की स्थिति–10.25 पर सुबह इस विद्यालय में5 शिक्षक पदस्थापित हैं। पर आज सुबह10में मात्र एकशिक्षक मोहम्मद मोजाम्बिल उप स्थित थे। 10.25में एक शिक्षिका मालती कुमारी विद्यालय में पहुँची। एक शिक्षक रणजीत कुमार त्रिवेदी के बारे में बताया गया कि छुट्टी में हैं तो एक शिक्षक संजय कुमार को यहाँ से अन्यत्र प्रतिनियुक्त कर दिया गया है।11बजे तक प्रधान शिक्षिका सुभद्रा देवी विद्यालय में उपस्थित नहीं थीं। श्यामनंदन कुमार यादव ने विद्यालय से ही प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को उनके निजी मोबाइल नंबर पर बात करके स्थिति से अवगत कराया जिस पर उन्होंने विद्यालय की स्थिति सुधारने की बात बताई। ग्रामीणों ने भी विद्यालय की स्थिति पर क्षोभ व्यक्त किया है। इस अवसर पर वार्ड पार्षद सुरेश यादव, उत्तम कुमार सिंह, रामप्रवेश यादव कैलाश कुमार सिंह उपस्थित थे।
पटना से रामजी प्रसाद की रिपोर्ट Yadu News Nation