नई दिल्ली: पूरे देश में कोरोना महामारी का कहर जारी है। हाल ही में देश महामारी की दूसरी भयानक लहर से उबरा, जिस वजह से युद्धस्तर पर टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। सरकार का दावा है कि वो रोजाना टीकाकरण में नए कीर्तिमान बना रही, जिस वजह से तीसरी लहर का खतरा कम है, लेकिन विपक्ष इस पर सवाल उठा रहा है। अब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने वैक्सीनेशन को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है।राहुल गांधी ने एक ग्राफ शेयर किया है। जिसके मुताबिक अगर तीसरी लहर को रोकना है, तो औसतन 69.5 लाख वैक्सीनेशन रोजाना किए जाने चाहिए, लेकिन सरकार इस मामले में पीछे है। रोजाना अभी सिर्फ औसतन 50.8 लाख वैक्सीन ही लगाई जा रही है। इस ग्राफ के साथ राहुल ने तंज कसते हुए लिखा कि माइंड द गैप यानि टारगेट और रोजाना हो रहे वैक्सीनेशन को देखें, जिसमें बहुत ज्यादा दूरी है। इससे पहले शुक्रवार को उन्होंने ट्वीट कर लिखा था कि जुलाई आ गया है, वैक्सीन नहीं आयीं। इसके साथ राहुल ने हैशटैग इस्तेमाल किया।
शुक्रवार को जैसे ही राहुल ने वैक्सीनेशन पर सवाल उठाए, वैसे ही बीजेपी नेता उन पर हमलावर हो गए। इस पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने ट्वीट कर लिखा कि बीते दिन ही मैंने जुलाई के बारे में वैक्सीन के आंकड़े रखे थे, राहुल गांधी की क्या दिक्कत है, क्या वो पढ़ते नहीं हैं। फिलहाल अहंकार और अज्ञानता की कोई वैक्सीन नहीं है। कांग्रेस को अपने नेतृत्व के बारे में फिर से सोचना चाहिए।

