देवरिया: देवरिया प्रशासन व जागृति सेवा संस्थान के द्वारा कोविड महामारी की रोक थाम व संभावित तीसरी लहर से निबटने की तैयारियां जोरों पर है जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन, अपर जिलाधिकारी वित्त उमेश कुमार मंगला, सीएमओ डा आलोक पाण्डेय एवं उप जिलाधिकारी अरुण कुमार के देख रेख में इंडियन कोविड 19 रूरल सेवा द्वारा इजराइल से आयत किये हुए 5 व इंडियन टाउन सेवा ने 2 कंसन्ट्रेटर जागृति के माध्यम से देवरिया प्रशासन को उपलब्ध करवाए गए। इस मौके पर इंडियन कोविड 19 रूरल सेवा के सौरभ चावला व अनिषा तथा इंडियन टाउन सेवा के शिल्पी व निखिल ने बेहद खुशी जताई। उन्होंने जरुरत के समय और मदद दिलाने का प्रयास करने आश्वासन भी दिया। वे देश भर के गैर सरकारी संस्थानों के साथ साझेदारी कर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने का नेक कार्य कर रहे है ।
जागृति द्वारा, जिला प्रशासन को अबतक 22 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर, 35 पल्स आक्सीमीटर 90 पीपीइ किट व मिशन ऑक्सीजन के तहत जिले का सबसे बड़ा, 1000 एल पी एम क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट लगाने में प्रशासन को सहयोग कर रही, जो देवरिया अस्पताल के एमसीएच विंग में लगाया जा रहा है। जागृति यात्रा व जागृति उद्यम केंद्र पूर्वांचल के संस्थापक शशांक मणि ने कहा की, “मुझे खुशी है कि कोरोना संकट की इस घड़ी में मेरी टीम जिला प्रशासन की मदद करने में सफल रही है. हमने जो राष्ट्रीय नेटवर्क बनाया है, मिशन ऑक्सीजन द्वारा समर्थन और हमारी स्थानीय टीम की मेहनत से यह संभव हो पाया है। देवरिया के बरपार में बनने वाले जागृति उद्यम केंद्र-पूर्वांचल के माध्यम से भी हम जिला प्रशासन का सहयोग करते रहेंगे।
देवरिया ज़िला ब्यूरो चीफ आशुतोष यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation


Budget-friendly excellence, economical without cutting corners. Smart spending choice made. Budget excellence.
Dry Cleaning in New York city by Sparkly Maid NYC