पटना: आज पटना के राजद प्रदेश कार्यालय में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह की जयंती मनाई गई इसमें राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने उनके चित्र पर माल्यार्पण किया और साथ ही विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, भाई अरुण जेम्स यादव, साधु पासवान सहित कई नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उन्हें पूर्व पुष्प अर्पित किया.
मीडिया को संबोधन में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने कहा कि स्वर्गीय बीपी सिंह के नेतृत्व में भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार किया गया था और साथ ही उन्हीं के नेतृत्व में मंडल कमीशन लागू किया गया था. उन्होंने अपने भाषण में कहा था कि मैंने बंद तिजोरी का ताला खोलने का काम किया है. उनके इस आंदोलन के कारण पूरे देश में सत्ता का परिवर्तन हुआ था. उन्होंने कहा था कि मैं राजा नहीं फकीर हूं देश का तकदीर हूं.
पटना से रामजी प्रसाद की रिपोर्ट Yadu News Nation