पटना: 2019 के ऑनलाइन एसटीइटी माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 30337 सीट के लिए पेपर फर्स्ट एवं पेपर सेकंड में 15 विषयों के लिए 9 .9 .2020 से 21.9.2020 तक राज्य के विभिन्न केंद्रों पर आयोजन किया गया था जिसमें 178518 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे इसमें 24598 लोगों की मेरिट लिस्ट बनी थी. सफल परीक्षार्थी अपने परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट होकर सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं.
पटना से रामजी प्रसाद की रिपोर्ट Yadu News Nation

