नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण बिल्कुल ढलान पर है। शुक्रवार को पिछले 24 घंटे में सिर्फ 1141 मामले दर्ज किए गए। राजधानी में पॉजिटिविटी रेट 1.6 परसेंट रही। वहीं, एक दिन में 139 लोगों की मौत हुई। यह लगातार तीसरा दिन था जब राजधानी में नए मामले 1500 से कम दर्ज किए गए और पॉजिटिविटी रेट 2 परसेंट से कम रही। पिछले एक महीने में राजधानी में एक्टिव केसों में 85 परसेंट तक की कमी दर्ज की गई है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली ने किसी तरह महामारी की दूसरी लहर पर काबू पा लिया है। स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार संक्रमण के चलते अब तक कुल 23,951 लोगों की मौत हो चुकी है। गुरुवार को संक्रमण के 1,072 मामले सामने आए थे और 117 रोगियों की मौत हुई थी। संक्रमण की दर गिरकर 1.53 परसेंट हो गई थी। इस बीच आईआईटी दिल्ली की एक रिपोर्ट में दिल्ली में कोरोना संक्रमण के बढ़ने को लेकर चेतावनी दी गई है। आईआईटी दिल्ली की रिपोर्ट में कहा गया है कि कोरोना की तीसरी लहर में राजधानी को रोजाना 45000 कोरोना संक्रमण के मामलों के लिए तैयार रहना होगा। इस दौरान रोजाना करीब 9000 लोगों को अस्पताल में एडमिट करने की जरूरत पड़ेगी।