पटना: भारत में अब उभरेगी भारतीय कांग्रेस पार्टी। पी के शर्मा फ़िल्म प्रोड्यूसर सह अध्यक्ष बी सी पी पार्टी नई पार्टी की शुरुआत। अब समान विचारधारा वाले सभी लोगों को देश में व्याप्त भ्रष्टाचार भरे सिस्टम से निकाल कर मुख्य धारा में जोड़ना ही लक्ष्य होगा। हरियाणा की पृष्ठभूमि से जुड़े मुंबई फिल्म जगत के जाने माने प्रोड्यूसर व समाज सेवी पी के शर्मा प्रमुख ने पहल करते हुए पिछले महीने से दौरे से जनसंपर्क कर शुरुआत की है, पार्टी की शुरुआत तेलगाना से कि गई भारत अखंड ट्रस्ट के अध्यक्ष मीर, ऑर एम एम कुरैशी सुमन विश्वास, वेंकटेश्वर से ख़ास बातचीत में पार्टी को मजबूत बनाने के विषय पर विस्तृत चर्चा हुई और तय किया गया कि 15 राज्यों में दौरा कर हर राज्य में ईमानदार व्यक्ति को पार्टी के बढ़ाने हेतु बागडोर संभालने का प्रयास किया जायेगा। देश की बिगड़ी हुई अर्थव्यवस्था को मजबूत करने व बेरोजगारी दूर करने के विकल्प के तौर पर चलते हुए सहकारिता पर गौर किया जाएगा जिसमे सबको साझेदारी मिलेगी। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी सदैव सहकारिता व स्वदेशी पर बल दिया करते, जो आत्म निर्भर भारत के लिए जरूरी है। आज के हालातो ने देश को बड़ा नुकसान पहुंचा है। बड़ी पार्टियों के गलत रवेये के कारण आज हर वर्ग का आम आदमी परेशान है। सरकार कोविड को मैनेज करने में विफल साबित हुई है। आज करोना बीमारी से नही उसके भय प्रकोप से हर आदमी पीड़ित है यदि समय रहते सही पुख्ता व्यवस्था प्रबंध किए जाते तो देश की यह दशा नही होनी थी। पीके शर्मा ने अपने वक्तव्य में बताया कि देश का नागरिक सो नहीं रहा है सब कुछ देख रहा है कि किस तरह हर आवश्यक वस्तु के दाम बढ़ा कर ब्लैक मार्केटिंग की जा रही है,आज करोना किसी के लिए वरदान है तो किसी के लिए श्राप बन गया है। ऐसे में जिम्मेवार व जागरूक लोगों को चुप नहीं बैठना है समानविचारधारा वाले प्रगतिशील लोगों को ले कर ही सफल लोकतंत्र के लिए आज बीजेपी कांग्रेस के विकल्प के रूप में भारतीय कांग्रेस पार्टी का गठन किया गया है। जिसके लिए भारत के हर राज्य हर जिले तहसील में निचले स्तर तक पूरा कैडर खड़ा करने की रूप रेखा तैयार कर ली गई है। उक्त आशय की जानकारी फ़िल्म प्रोड्यूसर सह बी सी पी पार्टी के अध्यक्ष पी के शर्मा ने दी है।
पटना से रामजी प्रसाद की रिपोर्ट Yadu News Nation

