एडीएम वित्त ने की गेहूॅ क्रय की समीक्षा
देवरिया: जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन के निर्देशानुसार अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) उमेश कुमार मंगला ने गेहूँ क्रय की प्रगति समीक्षा अपने कलक्ट्रेट कार्यकक्ष में की। इस दौरान उन्होने क्रय एजेन्सियों को निर्देश दिया है कि वे कृषको से गेहूॅ खरीदने में किसी प्रकार की बहानेबाजी का रवैया नही अपनायेगें तथा क्रय का भुगतान कृषकों के खाते में 72 घंटे के अन्दर उसे हर हाल में सुनिश्चित करायेगें। इससे अधिक समय किसी भी दशा में न लगे, इसके लिये उन्होने सचेत किया।
एडीएम वित्त ने क्रय एजेन्सियों को निर्देश देते हुए कहा कि किसानों का भुगतान लम्बित न रहे, इसे सभी को सुनिश्चित करना होगा। बोरे आदि की अनुपलब्धता की बहानेबाजी नहीं अपनायेंगे। बोरा आदि पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। जनपद में बोरे की कहीं कमी नही है। सभी क्रय एजेन्सिया क्रय केन्द्रों पर बोरे की उपलब्धता सुनिश्चित रखेगें।
श्री मंगला ने समीक्षा के दौरान पाया कि अब तक कुल 41993.25 मी0टन गेहूॅ मूल्य धनराशि 82 करोड 94 लाख की क्रय की जा चुकी है, जिसके सापेक्ष 55 करोड 62 लाख धनराशि का भुगतान कृषकों के बैंक खातो में किया जा चुका है। शेष धनराशि का भुगतान शीघ्र किये जाने का निर्देश दिया गया है। जनपद में गेहूँ क्रय की विभिन्न कार्य एजेन्सियों की 135 क्रय केन्द्र क्रियाशील है, जिसमें सर्वाधिक पीसीएफ की 62, पीसीयू की 32, खाद्य निगम की 22, यूपीएसएस की 18, मण्डी समिति के 2 तथा केन्द्रीय पूल भारतीय खाद्य निगम की 01 क्रय एजेन्सियां क्रियाशील केन्द्रों में सम्मिलित है, जिसके माध्यम से प्रतिदिन खरीदारी हो रही है।
बैठक में क्रय एजेन्सियों के प्रतिनिधियों के रुप में नीरज तिवारी, विनय कुमार शुक्ल, अनुज कुमार गुप्ता, दिवाकर उपाध्याय, बलराम राय एवं डीपी सिंह जिला प्रबंधक पीसीएफ आदि उपस्थित रहे।
देवरिया ज़िला ब्यूरो चीफ आशुतोष यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation