भोपाल: पूरा देश कोरोना वायरस की दूसरी लहर से बुरी तरह जूझ रहा है। मध्य प्रदेश भी कोरोना वायरस महामारी से बुरी तरह प्रभावित राज्यों में हैं। स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। ऐसी घटनाएं सामने आई हैं जिसमें आम लोग ही नहीं बल्कि पुलिस अधिकारी भी अपने घरवालों को बेड नहीं उपलब्ध करा पाए और मौत हो गई। ऐसी तस्वीरें सामने आई है जिसने राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था लाचार हालत को सबके सामने खोलकर रख दिया है। एक जगह लोग खुले में पेड़ के नीचे इलाज कराते नजर आ रहे हैं। मध्य प्रदेश के ही आगर-मालवा के धनियाखेड़ा की है जहां पर कोरोना वायरस से संक्रमण के संदेह में बहुत सारे लोगों का खेत में पेड़ के नीचे इलाज किया जा रहा है। घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमें साफ दिख रहा है कि मरीजों को खेत में पेड़ के नीचे लिटा दिया गया है। मरीजों के लिए कोई इंतजाम नहीं है यहां तक कि उन्हें जमीन पर ही चादर बिछाकर लिटा दिया गया है। इनमें से कई सारे लोग ऐसे हैं जिन्हें ड्रिप के जरिए दवा दी जा रही है।

