होजाई: असम राज्य के होजाई जिला उपायुक्त कार्यालय ने मतगणना के समय संवाददाताओं को कैमरा , मोबाइल फोन लेकर जाने पर प्रतिबंध। उपायुक्त कार्यालय के बाहर संवाददाताओं का धरना प्रदर्शन। होजाई जिला के उपायुक्त कार्यालय मैं जमुनामुख़, होजाई और लामडिंग विधानसभा क्षेत्र की मतगणना प्रारम्भ। उपायुक्त डॉ शद्नेक सिंह ने गत कल यह आदेश पारित किया । चुनाव विभाग से अनुमति पत्र , कोविड 19 टेस्ट करने के बाद डॉक्टर शदनेक सिंह ने यह निर्देश पारित किया । होजाई जिला उपायुक्त डॉक्टर शदनेक सिंह की इस रवैया से होजाई जिला संवाददाता में काफी नाराजगी है ।

असम राज्य के होजाई से राज कुमार चौहान की रिपोर्ट Yadu News Nation

