ग़ज़िआबाद: कोरोना वायरस के बढ़ते ग्राफ के चलते उत्तर प्रदेश में स्थिति दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रहा हैं। अस्पतालों में बेड्स और ऑक्सीजन की किल्लत हो गई है। प्रदेश के सभी जिलों से आक्सीजन की किल्लत की खबरें भी सामने आ रही है। तो वहीं, गाजियाबाद जिले में ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी के खेल का बड़ा खुलासा हुआ है। दरअसल, गाजियाबाद पुलिस ने ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी करते हुए एक शख्स को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से करीब 638 ऑक्सीजन सिलेंडर बरामद हुए। पुलिस की गिरफ्त में आए शख्स ने बताया कि वो इन सिलेंडर को 10 से 30 हजार रूपए में बेच रहा था। एसपी सिटी प्रथम निपुण अग्रवाल ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण ऑक्सिजन की मांग बढ़ गई। इस दौरान कुछ लोगों ने ऑक्सिजन की कालाबाजारी शुरू कर दी है। इस पर अंकुश लगाए जाने के मकसद से एसएसपी अमित पाठक के निर्देश पर एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में पुलिस को सूचना मिली कि थाना लिंक रोड क्षेत्र अंतर्गत साइट 4, बी-30 औद्योगिक क्षेत्र में एक फैक्ट्री है। जहां पर भारी मात्रा में कालाबाजारी के लिए छोटे-बड़े ऑक्सिजन सिलेंडर जमा किए जा रहे हैं और यहीं से ऑक्सिजन की कालाबाजारी की जाती है।

