देवरिया: राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जनपद के नामित प्रेक्षक/अपर मुख्य सचिव राजन शुक्ला पूरे दिन भ्रमणशील रहे। विभिन्न विकास खंडों, मतदान केन्द्रो एवं स्ट्रान्ग रुम आदि का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। साथ ही वे कन्ट्रोल रुम में पहुॅचकर आने वाली समस्याओं, निस्तारण आदि की भी जानकारी किए। कन्ट्रोल रुम में उनके साथ डीएम आशुतोष निरंजन पुलिस अधीक्षक डा श्रीपति मिश्र, सीडीओ शिव शरणप्पा जी एन आदि उपस्थित रहे।
प्रेक्षक श्री शुक्ला द्वारा विकास खंड पथरदेवा के मतदान स्थल संख्या 215 पकहां के निरीक्षण के दौरान उन्होने यह पाया कि इस मतदान स्थल के अन्दर सिपाही सुरेन्द्र कुमार चौहान अनाधिकृत पाये गये। नियमतः पुलिस को मतदान स्थल के अन्दर नही रहना चाहिये। पुछने पर कोई कारण न बताते हुए अनुशासहीनता का परिचय देकर वह आगे जाने लगा। इस सिपाही की तैनाती गोरखपुर जनपद में है, जो चुनाव ड्यूटी के लिए इस मतदान स्थल पर तैनात था। इसी निरीक्षण के क्रम में ही मतदान स्थल संख्या 211 के जायजा में यह पाया गया कि एक मतदान अभिकर्ता मिथिलेश शाही जो मतदान अधिकारी का बैज लगाया हुआ था। पूछा गया तो उसके द्वारा बताया गया कि पीठासीन अधिकारी द्वारा दस्खत कर दिया गया है। पीठासीन अधिकारी द्वारा पूछने पर बताया कि मेरा कोई हस्ताक्षर नही है और उसने अनभिज्ञता व्यक्त की। इस संबंध में सैक्टर मजिस्ट्रेट को इनके विरुद्ध कार्यवाही किये जाने का निर्देश दिया गया।
निरीक्षण के इसी क्रम में मतदान स्थल 215 में तैनात एसआई नरेन्द्र प्रताप राय का पर्यवेक्षण अत्यन्त शिथिल पाया गया, जिसको गंभीरता से लेते हुए प्रेक्षक ने राज्य निर्वाचन आयोग को सिपाही सुरेन्द्र कुमार को निलम्बित किये जाने तथा इस्पेक्टर नरेन्द्र प्रताप राय को चुनाव ड्यूटी से हटा कर किसी अन्य इस्पेक्टर को निर्वाचन ड्यूटी में लगाये जाने की संस्तुति उन्होने की, जिसके क्रम में उक्त सिपाही को निलम्बित किये जाने का निर्देश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा दिया गया है। साथ ही इस्पेक्टर श्री राय को निर्वाचन ड्यूटी से हटा कर दूसरे इस्पेक्टर की तैनाती तत्कालिक रुप में की गयी।
निरीक्षण के दौरान एक अन्य बूथ पर यह पाया गया कि एक रोजगार सेवक जिसकी ड्यूटी बैतालपुर में लगी थी, वह अपने पत्नी संगीता शिक्षामित्र के साथ पकहां में कार्य करते हुए पाया गया, इसको भी प्रेक्षक ने गंभीरता से लिया और उनके विरुद्ध सेक्टर मजिस्ट्रेट को कार्यवाही किये जाने का निर्देश दिया।
इसी क्रम में प्रेक्षक श्री शुक्ला ने रामपुर कारखाना, सदर विकास खंड, पथरदेवा, तरकुलवा, देसही देवरिया, सलेमपुर, लार, भाटपाररानी, बनकटा आदि विकास खंडों के मतदान केन्द्रों एवं स्ट्रान्ग रुम आदि का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए।
देवरिया ज़िला ब्यूरो चीफ आशुतोष यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation

