नई दिल्ली: बिटक्वाइन का इस वक्त क्वाइनडेस्क पर रेट 54,054.56 डॉलर का चल रहा है। इसमें इस वक्त 3.82 फीसदी की गिरावट है। इस रेट पर बिटक्वाइन की मार्केट कैप 1.01 ट्रिलियन डॉलर है। बीते चौबीस घंटे के दौरान बिटक्वाइन की अधिकतम कीमत 56,385.11 डालर और न्यूनतम कीमत 52,645.65 डॉलर रही है। जहां तक रिटर्न की बात है तो बीते एक साल में बिटक्वाइन ने 80.88 फीसदी का रिटर्न दिया है। बिटक्वाइन की ऑलटाइम हाई कीमत 64,829.14 डॉलर रही है। बिटक्वाइन अपने ऑलटाइम हाई से करीब 10,000 डॉलर नीचे चल रहा है। इस प्रकार से देखा जाए भारतीय करेंसी में यह गिरावट करीब 7 लाख रुपये से भी ज्यादा होती है। इस प्रकार से देखा जाए तो अप्रैल 2021 में ही निवेशकों को भारी झटका लग चुका है, क्योंकि बिटक्वाइन ने अपना आलटाइम हाई इसी अप्रैल में ही बनाया था।

