केसिंगा/नुआपड़ा, (बर्धमान जैन): नुआपड़ा ज़िला 353 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग तरबोड गांव के पास कार चालक अपना संतुलन खो बैठे, जिससे तीन लोग घायल हो गए। आज करीब दोहपर के 12 बजे केसिंगा से रायपुर कुछ मेडिकल काम से तीन जन दिलीप चंदवानी, हुकुमचंद अग्रवाल, बिनोद अग्रवाल जा रहे थे। वहाँ के आसपास के लोग और तरबोड पुलिस घटनास्थल में पहुच कर उन्हें नुआपड़ा मेडिकल पहुचाया गया। सूत्रों से पता चला है की गाड़ी चालक के साथ साथ अन्य दो आदमी कालाहांडी जिल्ला के केसिंगा से है।

