चिकित्सको का मोबाईल नम्बर हुआ प्रचलित, जिस पर सम्पर्क कर प्राप्त कर सकते है चिकित्सकीय परामर्श
देवरिया: जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने जन सुविधाओं के दृष्टिगत जनपद में टेली मेडिसीन की सेवा इजात की है तथा इस सेवा से चिकित्सक भी जुड कर अपनी सेवायें देने को तत्पर है। टेली मेडिसीन सेवा से जुडे चिकित्सकों की सेवाओं का समय भी निर्धारित किया गया है, जो निर्धारित समय पर चिकित्सकीय परामर्श के लिये उपलब्ध रहेगें। इन चिकित्सको से निर्धारित समय में उनके मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क कर चिकित्सा परामर्श आमजन प्राप्त कर सकतें हैं।
जिलाधिकारी श्री निरंजन ने बताया कि अभी विभिन्न रोग विशेषज्ञों के 5 चिकित्सक इस टेली मेडिसीन सेवा से जुडे हुए है। आगे और भी चिकित्सक इससे जुडेगें और अपनी सेवायें आमजन को देगें। उन्होने इस सेवा से जुडे चिकित्सक के विवरण में बताया कि डा अभिषेक सिंह ईएनटी सर्जन मोबाइल नम्बर 9727196565, 8160049826 हैं जिनका समय अपरान्ह् 1 बजे से 3 बजे तक इस सेवा के लिये निर्धारित है। आर्थो0 चिकित्सक डा विपिन बिहारी शुक्ला पूर्वान्ह् 11 बजे से अपरान्ह् 1 बजे तक अपनी सेवाये देगें, इनका मोबाइल नम्बर 9453016051 है। डा अविनाश कुमार सिंह सर्जन मोबाइल नम्बर 7860061881, जो पूर्वान्ह् 11 बजे से अपरान्ह् 01 बजे तक टेली मेडिसीन के माध्यम से अपनी सेवायें देगें। इसी प्रकार डा रणधीर सिंह फिजिशियन अपरान्ह् 2 बजे से सायं 5 बजे तक चिकित्सकीय परामर्श देगें, इनका मोबाईल नम्बर 9839580220 है। डा सत्येन्द्र तिवारी मोबाइल नम्बर 8800721299 फिजिशियन अपरान्ह् 2 बजे से सायं 5 बजे तक टेली मेडिशिन सेवा से जुडेगें और टेलीफोन के माध्यम से अपना परामर्श जरुरतमंदों को देगें।

जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि इसके अतिरिक्त सायं 3 बजे से 5 बजे तक आईसीसीसी के टेलीफोन नम्बर 05568-222261 एवं 05568-222318 पर सम्पर्क कर आयुर्वेद(आयुष) के चिकित्सको से भी परामर्श लिया जा सकता है। उन्होने इस टेली मेडिसिन सेवा का लाभ उठाये जाने की अपेक्षा की है तथा कहा है कि उपरोक्त सभी प्रचलित नम्बरों पर सम्पर्क कर अपनी आवश्यकतानुसार चिकित्सकीय परामर्श प्राप्त कर सकते है।
देवरिया ज़िला ब्यूरो चीफ आशुतोष यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation

