लखनऊ: लखनऊ में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है। इसे देखते हुए व्यापर मंडल ने स्वयं बंदी का निर्णय लिया है। व्यापर मंडल के अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल, पदाधिकारी सतीश अग्रवाल, केदार बाजपेई और उत्तम कपूर ने सोमवार को यह जानकारी दी। बंदी के दौरान हजरतगंज, अमीनाबाद, आलमबाग, नाका, चौक, भूतनाथ, लाटूश रोड, गौतम बुद्ध मार्ग, शिवजी मार्ग और पांडेयगंज समेत अन्य बाजारों में दुकानें नहीं खुलेंगी। इस दौरान कपड़ा, सर्राफा, इलेक्ट्रॉनिक आइटम का कारोबार ठप रहेगा। उधर, हजरतगंज मार्केट 22 अप्रैल तक बंद रहेगा।

