विकास खंडों में नामांकन पत्रों की जांच प्रक्रियाओं का भी लिया जायजा
देवरिया: जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन आज एमसीएच विंग सहित विभिन्न प्राथमिक/सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण कर वैक्सीनेशन एवं सैम्पलिंग कार्यो का जायजा लिया। साथ ही रुद्रपुर, गौरी बाजार एवं बैतालपुर विकास खंड में नामांकन पत्रों के जांच कार्यो का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने स्वास्थ्य विभाग को टीकाकरण एवं सैम्पलिंग कार्य को सुचारु रुप से किये जाने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी के साथ मुख्य विकास अधिकारी शिव शरणप्पा जी एन, एमसीएच विंग के निरीक्षण में सीएमओ डा आलोक पाण्डेय, डिप्टी सीएमओ डा0 संजय चन्द्र, डा0 विजय कुमार, सदर एसडीएम सौरभ सिंह, रुद्रपुर में एसडीएम रुद्रपुर संजीव कुमार उपाध्याय, प्रभारी चिकित्साधिकारी गण सहित अन्य संबंधित अधिकारी, कर्मचारी गण आदि उपस्थित रहे।
देवरिया ज़िला ब्यूरो चीफ आशुतोष यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation

