कलाहान्डी, यदु न्यूज नेशन। भवानीपटना के निकट स्थित प्रगति इंस्टीट्यूशंस में वार्षिक समारोह समर्पण 2025 बड़े उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर आयकर विभाग के सेवानिवृत्त मुख्य आयुक्त श्री श्रीकांत चटर्जी मुख्य अतिथि के रूप में तथा उच्च शिक्षा विभाग के सेवानिवृत्त अतिरिक्त निदेशक डॉ. भगबान जयसिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में प्रगति इंस्टीट्यूशंस के प्रमुख इंजीनियर अजय कुमार पंडा, चेयरपर्सन संगीता पंडा, प्रशासकीय अधिकारी प्रणब कुमार पंडा, कॉन्सेप्ट स्कूल के प्राचार्य चिन्मय गुरु, हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य शेषदेव मुंड, डिग्री कॉलेज के प्राचार्य तापस परिमाणिक, कॉलेजीएट स्कूल के प्राचार्य लोकनाथ खड़ीकार, जूनियर स्कूल की प्राचार्या अर्सिया सैला, प्राइमरी स्कूल की प्राचार्या राजश्री नाइक, प्रगति प्रबंधन समिति के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बेहेरा और भाबेंद्र पंडा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
समारोह के दौरान उन विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया जिन्होंने पिछली शैक्षणिक सत्र में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए या जिला, विद्यालय एवं विश्वविद्यालय स्तर की परीक्षाओं में शीर्ष स्थान हासिल किया। इसके साथ ही विभिन्न राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को भी सम्मानित किया गया। संस्थान के संस्थापक स्वर्गीय बनमाली पंडा की स्मृति में स्थापित पुरस्कारों में बनमाली पंडा विद्या रत्न सम्मान, विद्या विजय सम्मान, विद्यार्थी सम्मान और विद्या विभूषण सम्मान शामिल थे।
वर्तमान शैक्षणिक सत्र में आयोजित प्रगति प्रतिभा पुरस्कार परीक्षा के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया। श्रियांशी साहू ने प्रथम स्थान, प्रियव्रत नाग ने द्वितीय स्थान और भूपेश नायक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षक विद्यासागर मुंड ने किया। औपचारिक सत्र के बाद विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। समारोह का समापन प्रशासकीय अधिकारी प्रणब कुमार पंडा के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिन्होंने समर्पण 2025 को सफल बनाने में योगदान देने वाले सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।

