विधान परिषद सदस्य अक्षय प्रताप सिंह, विधायक जीतलाल पटेल और ब्लाक प्रमुख इसरार अहमद ने किया उद्घाटन
मान्धाता (सुरेश यादव): नूरपुर पुरैला के बीच बकुलाही नदी पर बने पुल का उद्घाटन विधान परिषद सदस्य अक्षय प्रताप सिंह (गोपाल जी) और विधायक जीतलाल पटेल, ब्लाक प्रमुख इसरार अहमद ने किया, विधान परिषद सदस्य अक्षय प्रताप सिंह ने ब्लाक प्रमुख इसरार अहमद के द्वारा कराए गए इस पुल को सराहनीय कार्य बताते हुए कहा कि यह पुल क्षेत्र के लोगों के लिए वरदान साबित होगा, लोगों का समय बचेगा और आवागमन आसान होगा, विधायक जीतलाल पटेल ने कहा नूरपुर पुरैला आस-पास के लोगों को के लिए पुल बहुत ही महत्वपूर्ण कड़ी साबित होगा, लोगों के लिए आवागमन सुलभ होने से रोजगार की ओर बढ़ेंगे, पुल निर्माण सराहनीय और जनहित में किया गया अच्छा कार्य है। नूरपुर बकुलाही नदी पर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद की पहल पर बनवाएं गये पुल का उद्घाटन हो गया, आजादी के बाद से सुलभ आवागमन हेतु मांग कर रहे नूरपुर पुरैला के लोगों को आखिरकार ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद की पहल पर एक पुल मिल गया, इस पुल के उद्घाटन को लेकर स्थानीय लोगों में जबरदस्त उत्साह था उद्घाटन समारोह में भारी संख्या में उपस्थित लोगों ने ब्लाक प्रमुख इसरार अहमद और ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद का इस पुल के निर्माण के लिए आभार व्यक्त करते जोरदार स्वागत किया/ ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद ने की जनता की समस्या को ब्लाक प्रमुख इसरार अहमद ने गंभीरता से लिया और पुल का निर्माण करवाया, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद ने सभी प्रमुख अतिथियों का स्वागत किया, और क्षेत्र के विकास कार्य में लगातार सहयोग कर रहे क्षेत्र पंचायत सदस्य, प्रधान, ब्लाक के अधिकारी के साथ साथ जनता का आभार व्यक्त किया। इस उद्घाटन समारोह में भारी संख्या में क्षेत्र पंचायत सदस्य, प्रधान, समाजसेवी, क्षेत्र के लोग उपस्थित थे।

