कलाहांडी, यदु न्यूज नेशन (लिंगराज मिश्र): प्रगति शिक्षण संस्थान द्वारा आयोजित वार्षिक खेल महोत्सव “स्पार्क-2025” धूमधाम से संपन्न हुआ। दो दिवसीय इस आयोजन का उद्घाटन मुख्य अतिथि नर्ला ब्लॉक विकास अधिकारी बिपिन बिहारी दीप ने किया। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक अजय कुमार पंडा, चेयरपर्सन संगीता पंडा, प्रशासनिक अधिकारी प्रणब कुमार पंडा, प्रबंध समिति सदस्य लक्ष्मीकांत बेहेरा, प्रधानाचार्य शेषदेव मुंड, चिन्मय गुरु, तपस परिमाणिक, लोकनाथ खडिकार, आर्शिया साएला, राजश्री नायक सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, इसके बाद मशाल धावक का आगमन, मार्च-पास्ट और खेल शपथ ग्रहण हुआ। तत्पश्चात मुख्य अतिथि श्री दीप ने खेल महोत्सव का विधिवत उद्घाटन घोषित किया। छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए श्री दीप ने स्वस्थ जीवन के निर्माण में खेलों की महत्वपूर्ण भूमिका पर बल दिया।

दूसरे दिन समापन समारोह में विजेता प्रतिभागियों को पदक एवं ट्रॉफी प्रदान की गई। पूरे खेल महोत्सव का संचालन शारीरिक शिक्षा शिक्षक शशिभूषण दास एवं संतोष कुमार ने कुशलतापूर्वक किया।

