सेंतला, यदु न्यूज नेशन (गोकुला नंद बगरती): टिटिलागढ़ से होकर बहने वाली नदी में मगरमच्छ देखे गए हैं। सुगनाभाटा गाँव और सिलुआ गाँव के बीच नदी के किनारे आज दो मगरमच्छ देखे गए। इन दोनों गाँवों के ग्रामीणों ने आज सुबह नदी में नहाने के दौरान मगरमच्छ देखे थे। नदी में मगरमच्छ देखे जाने के बाद अब गाँवों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने वन विभाग को मगरमच्छों की सूचना दे दी है।

