भैंरीपाली में विश्व आयुर्वेद दिवस मनाया गया

जयपटना, यदु न्यूज नेशन (धनेश्वर पुंजी): कलाहांडी जिले के जयपटना ब्लॉक अंतर्गत भैंरीपाली आयुर्वेदिक अस्पताल में आयुष्मान आरोग्य केंद्र द्वारा विश्व आयुर्वेद दिवस मनाया गया है। कार्यक्रम भैंरीपाली आयुर्वेदिक अस्पताल की डॉ. मनोरमा माझी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया, जिसमें भैंरीपाली हायर सेकेंडरी स्कूल के चेयरमैन हेमंत पाणिग्रही, आशाराम राऊत, श्याम बाग, भागवत राऊत और जनता उपस्थित थी. आयुर्वेद मानवता और ग्रह के लिए सर्वोत्तम है, इसलिए डॉ. मनोरमा माझी ने उपस्थित लोगों को स्वस्थ रहने के लिए आयुर्वेद दवाओं का उपयोग करने की सलाह दी। इस कार्यक्रम के आयोजन में प्रशिक्षक क्षीर मोहन शबर, आयुष सहायक क्षीर सिंधु माझी और आशा कार्यकर्ता ममता राउत ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in