चंद्रेश्वरनाथ धाम के जीर्णोद्धार कार्य हेतु अरूण सिंह का सराहनीय सहयोग

प्रतापगढ़ (सुरेश यादव): देल्हूपुर थाना क्षेत्र के चंघईपुर में लगभग 400 वर्ष पुराने शिव मंदिर में क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं द्वारा मंदिर जीर्णोद्धार का कार्य तेजी से प्रगति पर चल रहा है। कल जिला पंचायत सदस्य भावी प्रत्याशी एडवोकेट अरुण सिंह (राजू) मंदिर प्रांगण में पहुँचे और एक टाली रेता व 10 बोरी सीमेंट का सहयोग किया और कहा अगर आप लोगों ने मौका दिया तो आगे और भी सहयोग होता रहेगा। मंदिर के कार्यकर्ताओं ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया। इस मौके पर पूर्व प्रधानाचार्य केशव गिरि, भाजपा बूथ अध्यक्ष मुकेश गिरि, पुरुषोत्तम गिरि, राजू दूबे फौजी, उदित गिरि एडवोकेट, सुशील मिश्रा, गुलाब गिरि, पंकज विश्वकर्मा, डॉ सोनू विश्वकर्मा, आदर्श गिरि, विजय मिश्रा आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे। एडवोकेट अरुण सिंह (राजू) भावल पुर ग्राम सभा के पूर्व प्रधान है और समाजिक, धार्मिक कार्यक्रम में सहभागिता कर बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। एडवोकेट अरुण सिंह (राजू) ने मंदिर के जीर्णोद्धार में व्यस्त लोगों की सराहना करते हुए कहा कि सभी लोगों का भरपूर सहयोग और साथ मिल रहा है जिससे चंघई पुर क्षेत्र में सनातन संस्कृति को मजबूती मिलेगी।

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in