समाजवादी पार्टी ओडिशा राज्य कार्यालय में अंबेडकर जयंती मनाई गई

भुवनेश्वर: संविधान निर्माता डॉ. बी.आर. अम्बेडकर की जयंती समाजवादी पार्टी ओडिशा राज्य कार्यालय में मनाई गई। राज्य कमेटी के वरिष्ठ नेतागण उपस्थित थे तथा उन्होंने अंबेडकर के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। पार्टी के राज्य सचिव प्रताप किशोर बारिक ने वर्तमान राजनीति पर प्रकाश डाला और बताया कि किस प्रकार वर्तमान भाजपा सरकार भारतीय संविधान का उल्लंघन कर रही है तथा पिछड़े वर्गों, दलितों और अल्पसंख्यक समुदायों के संवैधानिक अधिकारों का हनन कर रही है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी एकमात्र ऐसी पार्टी है जो गांधी, लोहिया और अंबेडकर के सिद्धांतों और आदर्शों पर चलकर पिछड़े वर्गों, दलितों और अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए संघर्ष कर रही है। अब समय आ गया है कि सभी पीडीए समुदाय एकजुट होकर देश के संविधान की रक्षा करें और माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी के नेतृत्व का समर्थन करें तथा आने वाले दिनों में कम्युनिस्ट समर्थक और पीडीए विरोधी भाजपा सरकार को सबक सिखाएं। बाबा साहेब को हमारी सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम इस पवित्र दिन पर संकल्प लें और ओडिशा की अकुशल डबल इंजन सरकार को उखाड़ फेंकें जो किसानों, मजदूरों और पिछड़े वर्गों के खिलाफ है। श्रद्धांजलि सभा में पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप मिश्र, युवाजनसभा सचिव रमाकांत हाती, आमंत्रित अतिथि राजद महासचिव हेमनु कुमार, एकाम्र विधानसभा अध्यक्ष प्रवीण नायक, मध्य विधानसभा अध्यक्ष डॉ अक्षय बारिक, पूर्व युवा अध्यक्ष वरोदा कांत साहू और बुद्धिजीवी बीएन सतपति सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे और डॉ. अंबेडकर को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in