मान्धाता (सुरेश यादव): बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर मान्धाता ब्लाक में सौ फीट ऊंचाई पर तिरंगा फहराया गया और बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति का अनावरण किया गया इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए पी डी दयाराम यादव ने कहा कि हम सभी को बाबा साहेब ने दुनिया का सबसे खूबसूरत संविधान दिया है हमारा संविधान अनेकता में एकता का संदेश देता है और समानता का संदेश देता है, पी डी दयाराम यादव ने कहा कि शिक्षा एक ऐसा माध्यम है जो हम सभी को फर्श से अर्श पर लेकर जाता है कितनी भी परिस्थितियां विपरीत हो लेकिन पढाई एक ऐसा माध्यम है सारे सपने आसान कर देती है। पी डी दयाराम यादव ने मान्धाता ब्लाक में इस सराहनीय आयोजन को सफल बनाने में दिन-रात मेहनत करने वाले मान्धाता ब्लाक के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की को इस सफल आयोजन पर बधाई दी और ब्लाक प्रमुख इसरार अहमद और ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद की सराहनीय पहल की तारीफ की, पी डी दयाराम यादव ने आए हुए सभी मेहमानों का आभार व्यक्त किया।