मान्धाता ब्लाक में बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर मूर्ति का अनावरण

मान्धाता (सुरेश यादव): मान्धाता ब्लाक परिसर में बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर मूर्ति का अनावरण विधान परिषद सदस्य अक्षय प्रताप सिंह (गोपाल जी) और पूर्व कैबिनेट मंत्री मोती सिंह ने फीता काट कर किया। समारोह को संबोधित करते हुए प्रमुख अतिथि विधान परिषद सदस्य अक्षय प्रताप सिंह (गोपाल जी) ने कहा कि यह सराहनीय कार्य है जो क्षेत्र के लोगों के लिए प्रेरणादायक है आने वाली पीढ़ी बाबा साहेब के विचारों को आत्मसात कर समाज के नवनिर्माण की ओर बढ़ेगी। पूर्व कैबिनेट मंत्री मोती सिंह ने कहा कि बाबा साहेब ने हमेशा शिक्षा को बढ़ावा देने और वंचित समाज को आगे बढ़ाने का काम किया है। पूर्व कैबिनेट मंत्री मोती सिंह ने कहा कि ब्लाक प्रमुख इसरार अहमद और ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद ने बहुत ही सराहनीय कार्य किया है ब्लाक में मूर्ति स्थापित करना और सौ फीट ऊंचाई पर तिरंगा लहराना हम सभी के लिए गौरव की बात है/ ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद ने कहा कि गांव समाज में बाबा साहेब के विचारों को पहुंचाना और समय-समय बाबा साहेब के विचारों को गोष्ठी के जरिए जनता के बीच बनाए रखना हमारा उद्देश्य है और इसी उद्देश्य को लेकर हम और हमारे साथियों ने बाबा साहेब की मूर्ति लगाने और सौ फीट ऊंचा तिरंगा फहराने में साथ दिया। पी डी दयाराम यादव ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बाबा साहेब के विचारों को समाज में बनाए रखने की जरूरत है पी डी दयाराम यादव ने कहा कि आप सभी की संख्या देखकर हम सभी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं पी डी दयाराम यादव ने कहा कि लगातार लोग आ रहे हैं भारी संख्या में लोग बाबा साहेब की मूर्ति को माल्यार्पण कर नमन कर रहे हैं। इस समारोह में नगर पंचायत मान्धाता अध्यक्ष प्रतिनिधि बादल पटेल, प्रधान संघ अध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व प्रधान राजेश सिंह, प्रतापगढ़ प्रेस क्लब अध्यक्ष पवन सिंह, वरिष्ठ पत्रकार अवनीश मिश्रा, टिकरी प्रधान, समाजसेवी चंद्रशेखर पटेल,जिला पंचायत सदस्य प्रमोद पटेल, प्रदीप पाल, सहित भारी संख्या में उपस्थित थे ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद और ब्लाक प्रमुख इसरार अहमद ने सभी प्रमुख अतिथियों का पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र और संविधान प्रति भेंटकर स्वागत किया। इस अवसर पर मान्धाता ब्लाक के एडीओ पंचायत काशी नाथ वर्मा, सेक्रेटरी ओमप्रकाश सरोज, अधिकारी, कर्मचारियों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में जमकर मेहनत की, मान्धाता परिसर खचाखच भरा रहा लोग बाजे गाजे के साथ ब्लाक परिसर पहुंचकर बाबा साहेब की मूर्ति पर माल्यार्पण कर रहें थे।

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in