देल्हूपुर कलानी स्थित श्री कल्याणी धाम पर ब्वायज एंड गर्ल स्कूल एंड कालेज के चेयरमैन विन्ध्येश्वरी प्रसाद तिवारी (पिंटू तिवारी) द्वारा आयोजित शतचंडी महायज्ञ में भारी जनसैलाब उमड़ पड़ा है। सुबह से ही अनुष्ठान में शामिल होने के लिए लोगों का तांता लगा हुआ है। मुख्य यजमान प्रसिद्ध समाजसेवी विन्ध्येश्वरी प्रसाद तिवारी (पिंटू तिवारी) सपत्नीक कन्यापूजन के पश्चात पूर्णाहुति की। क्षेत्र के साथ साथ दूर दराज से आए सनातनी और हिंदुत्व के संवाहकों द्वारा बारी बारी से आहुतियां देने का सिलसिला जारी है। पिछले पांच दिनों से लगातार श्री कल्याणी धाम पर सनातनी परंपरा को बढ़ावा यह अनुष्ठान रहा है। प्रतिदिन इक्कीस विद्वान ब्राह्मणों द्वारा श्री शतचंडी पाठ के पश्चात आरती और रात में जागरण भजन कीर्तन लगातार चल रहा था। आरती के समय क्षेत्र के लोगों के साथ साथ प्रतिदिन राजनीति, समाजसेवा, पत्रकारिता और शासन प्रशासन से जुड़े अधिकारी उपस्थित रहते थे।
लोगों ने बताया कि प्रसिद्ध समाजसेवी विन्ध्येश्वरी प्रसाद तिवारी क्षेत्र में सनातनी परंपरा और हिंदुत्व को बढ़ावा देने के लिए इस तरह का धार्मिक अनुष्ठान आयोजित करते रहते हैं। लोगों ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता होने के साथ साथ तमाम व्यस्तता के बावजूद हिंदुत्व के वास्तविक संवाहक विन्ध्येश्वरी प्रसाद तिवारी इस तरह के धार्मिक कार्यक्रम को लगातार करते रहते हैं। ब्वायज एंड गर्ल स्कूल एंड कालेज की मैनेजर रीना तिवारी ने बताया कि इस श्री शतचंडी महायज्ञ के माध्यम से हम क्षेत्र के लोगों की सुख समृद्धि की माता रानी से प्रार्थना करते हैं।
रिपोर्ट: सुरेश यादव