प्रतापगढ़ (सुरेश यादव): मान्धाता क्षेत्र के युवा समाजसेवी और मान्धाता तृतीय सीट से ज़िला पंचायत सदस्य पद भावी प्रत्याशी सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने अपने क्षेत्र के लोगों से वादा किया है कि गरीब परिवार की लड़की के विवाह में ग्यारह हजार रुपए का आर्थिक सहयोग करेंगे जनता से किए गए वादे पर सुरेन्द्र प्रताप सिंह खरे उतर रहे हैं उड़ी का डीह में गरीब परिवार की लड़की की शादी में ग्यारह हजार रुपए के सहयोग के बाद ग्राम सभा बरिस्ता के बरियार पुर पुरवा में हरिलाल सरोज की नातिन के विवाह में ग्यारह हजार रुपए का सहयोग किया है। मान्धाता तृतीय सीट से जिला पंचायत सदस्य पद भावी प्रत्याशी सुरेन्द्र प्रताप सिंह की क्षेत्र में लगातार जनता की सेवा और सहयोग की चर्चा है। सुरेन्द्र प्रताप सिंह कंबल वितरण, धार्मिक स्थल पर उजाले के लिए लाईट वितरण, किक्रेट टूर्नामेंट, बलापुर में सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति के इलाज के लिए आर्थिक मदद भी की। अपने वादे के मुताबिक सुरेन्द्र प्रताप सिंह का जनता के साथ खरा उतरने का भरकस प्रयास जारी हैं, हरिलाल सरोज की नातिन की शादी पांच मार्च को संपन्न हो चुकी थी इसकी जानकारी सुरेन्द्र प्रताप सिंह को नहीं थी ग्राम सभा बरिस्ता के पूर्व प्रधान राजेश सिंह के द्वारा समाजसेवी सुरेन्द्र प्रताप सिंह को यह बताया गया कि बरियार पुर निवासी मनोज सरोज की लड़की और हरी लाल सरोज की नातिन की शादी पांच मार्च को संपन्न हो चुकी है लेकिन शादी ब्याह के लिए अभी भी लेन-देन बाकी है इसलिए हरी लाल सरोज परिवार की मदद कर सहयोग की जरूरत है पूर्व प्रधान राजेश सिंह के निवेदन पर सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने तुरंत ग्यारह हजार रुपए हरी लाल सरोज को भेज दिया। पूर्व प्रधान राजेश सिंह ने इस नेक कार्य के लिए सुरेन्द्र प्रताप सिंह की सराहना करते हुए कहा कि गांव समाज को सुरेन्द्र प्रताप सिंह जैसे समाजसेवी की जरूरत है जो गरीब जरूरतमंद की तकलीफ़ को महसूस करते हुए उनके सहयोग मे हमेशा आगे रहते हैं।