ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद की सराहनीय पहल
प्रतापगढ़ (सुरेश यादव): मान्धाता – ग्राम सभा नेवाड़ी स्थित क्षेत्र के प्रसिद्ध पौराणिक स्थल खुइलन धाम का सौंदर्यीकरण ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद ने क्षेत्र पंचायत निधि से कराने का निर्णय लिया है, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद के इस पहल की क्षेत्र में चर्चा है।
ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद ने बताया कि खुइलन धाम प्रसिद्ध पौराणिक स्थल और करोड़ों लोगों की आस्था का केन्द्र है जहां पर प्रत्येक मंगलवार को भारी संख्या में श्रद्धालु राज्य के अलग-अलग जिलों से आते हैं गंगा दशहरा के अवसर पर खुइलन धाम पर विशाल और भव्य मेला लगता है जो पूरे राज्य में प्रसिद्ध है। ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए यहां पर सौंदर्यीकरण का निर्णय लिया गया है जिसमें मुख्य प्रवेशद्वार से मंदिर तक दोनों तरफ़ जाली लगाकर प्लांटेशन होगा। आकर्षक और सुंदर लाईट जैसे तमाम कार्य कराएं जायेंगे। ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद के इस पहल की सराहना करते हुए ग्राम सभा नेवाड़ी और लोकापुर निवासी और खुइलन धाम के स्वयं सेवकों आर पी यादव, पंकज (आशीष) यादव, गुललुर यादव सहित तमाम ने कहा ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद का यह सराहनीय निर्णय है और इस सराहनीय कार्य के लिए ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद का अभिनंदन करते हैं। ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद आज खुइलन धाम पहुंचकर सौंदर्यीकरण की रुपरेखा पर चर्चा की इस दौरान डी सी मनरेगा अश्वनी कुमार सोनकर, एडीओ पंचायत काशी नाथ वर्मा, जे ई आर एस वर्मा, ग्राम सभा नेवाडी के प्रधान अनिल कुमार यादव और सेक्रेटरी ओमप्रकाश सरोज सहित समाजसेवी उपस्थित थे।