भुवनेश्वर/कालाहांडी (लिंगराज मिश्र): ओडिशा विधानसभा में इस समय बजट सत्र चल रहा है। सदन विभिन्न मुद्दों पर बहुत सक्रिय हो रहा है। विधायक अपने निर्वाचन क्षेत्रों के साथ-साथ राज्य के हित में सरकार को विभिन्न रचनात्मक प्रस्ताव दे रहे हैं। नरला विधायक मनोरमा महांती ने मौजूदा विधानसभा में शिक्षा समेत कई मुद्दों को उठाया है और शुक्रवार को उन्होंने विधानसभा कक्ष में ओडिशा सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मुकेश महालिंग से मुलाकात की। विधायक श्रीमती महांती ने स्वास्थ्य मंत्री के समक्ष नरला विधानसभा क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं का प्रस्तुतीकरण दिया तथा नये प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने पर चर्चा की। उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री से नरला विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत शांतपुर, तुलापाड़ा, मदनपुर, टूंडला और पारलसिंगा में नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने का अनुरोध किया। इसके अलावा, उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न अस्पतालों में रिक्त पड़े चिकित्सकों के पदों को भरने तथा समुचित स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने की मांग भी रखी। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. महालिंगा ने नारला विधायकों की शिकायतों पर ध्यान देने और इन मुद्दों को जल्द से जल्द हल करने का वादा किया है।