कन्याकुमारी: तमिलनाडु में होने वाले चुनाव के तहत मिशन बीजेपी के लिए गृहमंत्री अमित शाह आज कन्याकुमारी पहुंचे, जहां आज उन्होंने सुचिंद्रम टाउन में विजय संकल्प महासंपर्क अभियान शुरू किया। इस अभियान के तहत अमित शाह ने घर-घर जाकर पार्टी के लिए वोट मांगे। वहीं लोगों से सीधा संपर्क भी किया। डोर टू डोर कैंपने के दौरान शाह ने विक्ट्री सिंबल भी दिखाया। इसके बाद गृह मंत्री अमित शाह कन्याकुमारी में रोड शो भी कर रहे हैं। अपने अभियान के दौरान मीडिया से बात करते हुए अमित शाह ने बताया कि आज हमने ग्यारह घरों में जाकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश देने का काम किया है। मैं कन्याकुमारी के सभी मतदाताओं से अपील करना चाहता हूं कि इस लोकसभा चुनाव में आप NDA के प्रत्याशी पोन राधाकृष्णन को जीताकर दिल्ली भेजिए। दरअसल, कन्याकुमारी सीट पर कांग्रेस के निवर्तमान सांसद की मौत के कारण खाली हुई है, जहां बीजेपी लोकसभा का उपचुनाव लड़ रही है। वहीं विधानसभा चुनाव पर बोलते हुए गृह मंत्री शाह ने कहा कि मुझे भरोसा है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में तमिलनाडु में AIADMK, भाजपा और PMK की संयुक्त सरकार बनेगी। इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह ने कन्याकुमारी के सुचिंद्रम मंदिर में पूजा भी की।

