कलाहांडी जिला स्तरीय रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण आयोजित

कलाहांडी (रजत बंशल): समग्र शिक्षा कलाहांडी द्वारा जिला स्तरीय रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का सफल आयोजन किया गया। यह प्रशिक्षण दो चरणों में तीन-तीन दिन के लिए आयोजित किया गया, जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी और समग्र शिक्षा के जिला परियोजना समन्वयक सुशांत कुमार चौपदार के मार्गदर्शन तथा जेंडर समन्वयक लिपिका अपराजिता के सहयोग से कार्यक्रम संपन्न हुआ।

यह शिविर भवानीपटना के बापूजी सरकारी अपर प्राइमरी स्कूल के परिसर में आयोजित किया गया, जिसमें प्रशिक्षक के रूप में ममता शबर, रोज़ी नाएक, नलिनी मुंडछीना, नगमा रानी प्रधान और धारित्री प्रधान ने भाग लिया। शिविर में जिले के 13 ब्लॉकों से कुल 100 शिक्षिकाओं ने भाग लिया।

समन्वयक के अनुसार, कार्यक्रम का उद्देश्य लड़कियों को आत्मरक्षा के कौशल से सशक्त करना है। प्रशिक्षित शिक्षिकाओं जिले भर में किशोरी बालिकाओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण देंगे। इस प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को जूडो, कराटे, ताइक्वांडो, किकबॉक्सिंग जैसे विभिन्न मार्शल आर्ट्स की तकनीकें सिखाई जाएंगी।

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in