पात्र लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए -अशफाक अहमद

मान्धाता (सुरेश यादव): मान्धाता ब्लाक में आयोजित क्षेत्र पंचायत बैठक को संबोधित करते हुए ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद ने कहा कि पात्र लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ ‌मिलना चाहिए, जो लोग कच्चे मकान, छप्पर अथवा पन्नी तानकर रह रहे हैं उन सभी को आवास मिलेगा तों आप सभी को दुआएं मिलेगी और इन्हीं दुआओं से आप सभी फिर चुनाव जीतकर आयेंगे, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद ने कहा आवास, पेंशन, शौचालय सहित अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ क्षेत्र पंचायत और प्रधान जरुरतमंद को दिलाने का प्रयास करें।

ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद ने कहा कि विधायक का सहयोग हमेशा मिलता रहता है पिछले दिनों हमने दो हाई मास्ट लाईट लगवाई थी जिसका पेमेंट निधि के अभाव में ब्लाक से नहीं हो पा रहा था तो हमें विधायक जीतलाल पटेल ने सहयोग किया और उनके निधि से पेमेंट हुआ , इसी तरह से क्षेत्र के विकास में हमारे साथ विधायक जीतलाल पटेल का बराबर सहयोग मिल रहा है क्षेत्र पंचायत बैठक को विधायक जीतलाल पटेल , ब्लाक प्रमुख इसरार अहमद, प्रधान संघ अध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह, बीडीओ श्रुति शर्मा, खंड शिक्षा अधिकारी, एडीओ एग्री कल्चर, अजय क्रांतिकारी सहित सरकारी विभागों से आए अधिकारी ने संबोधित किया/ भारी संख्या में बीडीसी और प्रधान उपस्थित थे।

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in