आरा में सैन्य सेवा शिरोमणि सम्मान समारोह: शिक्षकों और पूर्व सैनिकों का हुआ भव्य सम्मान

आरा। जीरो माईल स्थित उत्तम मैरेज हाॅल में सैन्य सेवा शिरोमणि सम्मान कार्यक्रम का आयोजन प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार अत्रि की अगुवाई में सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम का उद्घाटन माननीय सांसद श्री सुदामा प्रसाद (लोक सभा, आरा) ने कर्नल ओम प्रकाश सिंह और राष्ट्रीय चेयरमैन पेटी ऑफिसर अशोक कुमार सिंह के साथ दीप प्रज्वलित कर किया। राष्ट्रीय चेयरमैन श्री सिंह और प्रदेश अध्यक्ष श्री लाल बहादुर सिंह ने उपस्थित सभी सभासदों का तहेदिल से स्वागत करते हुए उनकी गरिमामयी उपस्थिति के लिए आभार प्रकट किया। इस बीच, सांसद श्री सुदामा प्रसाद और कर्नल ओम प्रकाश सिंह को फूल-माला, अंग वस्त्र, प्रतीक चिन्ह, प्रशस्ति पत्र सहित रचनाकार पेटी ऑफिसर अशोक कुमार सिंह द्वारा रचित पुस्तक “पिता की कहानी पुत्र की जुबानी” और दस कहानियों का संग्रह “अनमोल रत्न” से सम्मानित किया गया।

इस मंच पर अंग्रेजी की शिक्षिका श्रीमती मंजु यादव, रा.प्रा.म.वि. सुंदरा के प्रधानाध्यापक श्री प्रभु नाथ ठाकुर, प्रधानाध्यापक श्री लाल बाबू सिंह (रा.प्रा.म.वि. हरदियां), प्रधानाध्यापक श्री नंदजी सिंह (रा.प्रा.म.वि. काउफ), प्रधानाध्यापक श्री मुकेश प्रसाद श्रीवास्तव (मध्य विद्यालय सलेमपुर) और श्री शंकर भगवान शर्मा (निजी विद्यालय नारायणपुर जमालपुर) को भी अंग वस्त्र, प्रतीक चिन्ह और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें उनके शिक्षण कार्य में नई तकनीक अपनाने और संस्थान में अपने शिक्षण के स्वर्णिम काल में बेहतरीन प्रबंधन के लिए नेशनल एक्स सर्विसमेंन को-ऑर्डिनेशन कमिटी, रजिस्टर्ड बिहार यूनिट की ओर से दिया गया।

Nexcc बिहार यूनिट ने DM/DEO भोजपुर से अनुरोध किया है कि इन योग्य और काबिल शिक्षकों के मनोबल को बढ़ाने और उत्साहवर्धन हेतु राज्यकीय/राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से पुरस्कृत किए जाने के लिए बिहार सरकार शिक्षा विभाग के पास प्रस्ताव भेजा जाए। ऐसे शिक्षकों को पुरस्कृत करने से भोजपुर जिला के अन्य शिक्षकों में उत्साहवर्धन होगा और उनका मनोबल बढ़ेगा।

इस समारोह में श्री ब्रिज बिहारी प्रसाद, श्री एम.एस. खान, श्री अमीर चंद शर्मा, श्री सूरज नाथ सिंह, श्री देवमुन्नी सिंह, श्री त्रिलोकी सिंह, युवा कार्यकर्ता श्री सूरज यादव सहित दर्जनों पूर्व सैनिक और वीर नारियों को भी सम्मानित किया गया।

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in