यूसिल राजभाषा विभाग द्वारा हिंदी कार्यशाला का आयोजन

जमशेदपुर। यूसिल राजभाषा विभाग द्वारा प्रबंधन प्रशिक्षण केंद्र नरवापहाड़ हाल में हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया। 

कार्यशाला के मुख्य अतिथि यूसिल के उपमहाप्रबंधक (खान)/ अभिकर्ता, जादूगोड़ा खान समूह श्री मनोरंजन महाली जी, विशिष्ट अतिथि सह मुख्य वक्ता डॉ त्रिपुरा झा विभागाध्यक्ष, शिक्षा विभाग जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के कर कमलों द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर हिंदी कार्यशाला के सत्र का उद्घाटन किया गया और कार्यशाला की शुरूआत हुई। 

सहायक हिन्दी अधिकारी श्रीमती बीना के एल, श्री धर्मवीर सिंह यादव अधीक्षक (कॉरपोरेट प्लानिंग) एवं कुल 41 अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने हिंदी कार्यशाला में प्रशिक्षण लिया। 

कार्यशाला नरवा पहाड़ प्रबंधन प्रशिक्षण केंद्र में तीन घंटे तक चला जिसमे सरकारी कार्यालय में टिप्पण एवम प्रारूपन कैसे लिखा जाय इस पर विस्तार से डॉक्टर त्रिपुरा झा ने विख्यान दिए एवम सत्र के अंत में कर्मचारियों के प्रश्नों का उत्तर भी दिया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन श्री धर्मवीर यादव जी ने किया।

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in